जिला बिजनौर की हल्दौर पुलिस व स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद बकरा चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। मुठभेड़ के दौरान आरोपी पैर मे गोली लगने पर घायल हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस गिरफ्तार किये गए आरोपी के दो अन्य साथियो की तलाश मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 जुलाई को एक महिला ने थाना हल्दौर मे दी गयी तहरीर मे बताया था कि वह अपनी बकरिया चरा रही थी। इसी दौरान वहाँ पहुंचे कार सवार अज्ञात व्यक्ति उसके 3 बकरे चोरी कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने महिला द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। कल देर रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बकरा चोरी का आरोपी कार द्वारा चाँदपुर से मोहनपुर की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने तुरंत वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर पहुँची कार को रूकवाने का प्रयास करने पर आरोपी ने कार घुमाकर वहाँ से भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा पीछा किये जाने पर आरोपी की कार कच्चे रास्ते मे फंस गयी। खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे एक गोली आरोपी के पैर मे जा लगी और घायल होकर गिर गया। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपी ने अपना नाम शहजाद उर्फ़ काला पुत्र दिलशाद, निवासी ग्राम अकबरपुर सिकंदर, थाना क्षेत्र चरथावल, जिला मुज्जफरनगर बताया। आरोपी ने बताया कि उसने चोरी किये गए बकरो को मुजफ्फरनगर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस आरोपी के दो अन्य साथियो की तलाश मे जुटी है। गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |