सैदनगली/जिला अमरोहा - दो भाइयो की ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी युवती ने की आत्महत्या, हाथ पर लिखा सुसाइड नोट, एक आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अगस्त 02, 2025

सैदनगली/जिला अमरोहा - दो भाइयो की ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी युवती ने की आत्महत्या, हाथ पर लिखा सुसाइड नोट, एक आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com
पुलिस गिरफ्त में आरोपी अरुण, मृतका की फाइल फोटो व हाथ पर लिखा सुसाइड नोट 
जिला अमरोहा के सैदनगली थाना क्षेत्र से ब्लैकमेलिंग से तंग आ चुकी एक छात्रा द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। छात्रा ने ये आत्मघाती कदम उठाने से पहले अपने हाथ पर ही सुसाइड नोट लिखा था। छात्रा ने इस सुसाइड नोट मे गाँव दो भाइयो को ही इस हेतु जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस ने एक आरोपी को आज शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदनगली थाना क्षेत्र के गाँव देहरा मिलक निवासी रूचि आयु 25 वर्ष ने गत 31 जुलाई की रात आत्महत्या कर ली थी। छात्रा का शव उसके कमरे मे ही फांसी के फंदे पर लटका मिला था। रूचि ने अपने हाथ पर लिखे गए सुसाइड नोट मे गाँव निवासी अरुण कुमार व उसके भाई सुशील को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। कल शुक्रवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस को छात्रा के हाथ पर लिखा गया ये सुसाइड नोट मिला था। परिजनो ने बताया कि अरुण व उसका भाई रूचि को लगातार परेशान कर रहे थे इसी के चलते उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है।

छात्र की भाभी मोनिका ने बताया कि रूचि रेलवे की कोचिंग कर रही थी। रूचि एक दिन अपने दोस्त के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। इसी दौरान अरुण व सुशील ने उसकी वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। मोनिका ने अनुसार रूचि ने इन दोनो को कई बार पैसे भी दिए मगर इस बार उन्होंने 60 हजार रूपये की मांग की थी। रूचि द्वारा विरोध करने पर आरोपियो ने उसकी ये वीडियो गाँव के ही एक व्हाट्सअप ग्रुप पर वायरल कर दी थी। इसके बाद रुचि मानसिक तनाव मे आ गयी थी और इसी कारण उसने ये आत्मघाती कदम उठाया है।

परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज करते हुए पुलिस ने आज शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष सैदनगली विकास सहरावत ने बताया कि परिजनो द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर दोनो भाइयो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी को कोर्ट मे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। दूसरे आरोपी सुशील को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर युवती द्वारा आत्महत्या किये जाने का ये मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या