नजीबाबाद/जिला बिजनौर - शराबी पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की निर्मम हत्या, खुद भी कीटनाशक पीकर किया जान देने का प्रयास - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 29, 2025

नजीबाबाद/जिला बिजनौर - शराबी पति ने चाकू से गोदकर की पत्नी की निर्मम हत्या, खुद भी कीटनाशक पीकर किया जान देने का प्रयास

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद पुलिस व इनसेट मे मृतका की फाइल फोटो 

जिला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र मे नशे मे धुत्त एक पति ने कल सोमवार की देर रात अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही आरोपी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव अलीपुरा निवासी नजाकत की पहली पत्नी भूरी की मौत हो चुकी है। भूरी की मौत के बाद नजाकत ने बिहार निवासी साहिबा के साथ दूसरा निकाह किया था। इस समय नजाकत व साहिबा के 6 बच्चे है। बताया गया कि नजाकत नशे का आदि है और सट्टा भी खेलता है। साहिबा आसपास के कुछ घरो में काम कर किसी प्रकार अपने बच्चो को पाल रही थी। बताया गया कि नजाकत साहिबा पर शक करता था और इसी को लेकर दोनों के बीच आमतौर पर विवाद होता रहता था। इसी विवाद के चलते नजाकत ने 10 दिन पूर्व अपनी पत्नी साहिबा को तीन तलाक बोल दिया था और कलियर चला गया था। नजाकत दो दिन पूर्व ही वापस आया था। बताया गया कि रविवार को भी दोनो के बीच विवाद हुआ था। इसी विवाद के चलते कल सोमवार की देर रात किसी समय नजाकत ने अपनी पत्नी साहिबा आयु 45 वर्ष की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना को अंजाम देने के बाद नजाकत ने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का भी प्रयास किया। शोर सुनकर मौके पर जुटे स्थानीय निवासियो ने पुलिस को सूचित किया।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया और साहिबा के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा। एसपी सिटी संजीव वाजपेयी के अनुसार आरोपी नजाकत नशे का आदि है और अपनी पत्नी साहिबा के चरित्र पर शक करता था। इसी के चलते उसने साहिबा की हत्या कर दी और आत्महत्या का भी प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या