आज बुधवार को जिला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र मे खेत से घास काटने गए एक दंपत्ति की हत्या कर दी गयी। महिला का शव गन्ने एक खेत मे जबकि उसके पति का शव 50 मीटर दूरी पर धान के खेत मे पड़ा मिला। इस दोहरे हत्याकांड पर आक्रोशित ग्रामीणो ने मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया और लगभग 3 घंटे तक शव मौके से नही उठने दिए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही सीओ चाँदपुर देश दीपक सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घंटो तक चली नोंक झोंक के बाद पुलिस ने ग्रामीणो को समझाकर शांत किया और शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैना निवासी परवेंद्र आयु 35 वर्ष पुत्र मोती सिंह आज बुधवार की सुबह अपनी पत्नी गीता आयु 32 वर्ष के साथ घास काटने खेत में गए थे। दंपत्ति के दोपहर 3 बजे तक भी घर वापस न आने पर परिजनो को उनकी चिंता हुई और उनकी तलाश शुरू कर दी। परिजनो द्वारा तलाश किये जाने के दौरान परवेंद्र का शव धान के खेत मे एक पेड़ के नीचे पड़ा मिला। शव के गले पर इंजेक्शन लगाने जैसा एक निशान बना हुआ था। परिजन परवेंद्र के शव को लेकर घर आ गए और गीता की तलाश मे जुट गए। तलाश करने पर गीता का शव भी पास ही एक गन्ने के खेत मे पड़ा मिला। इस शव के गले पर भी इंजेक्शन लगाने का निशान बना हुआ था। शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणो ने हंगामा शुरू कर दिया और एसपी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व आसपास के कई थानो की पुलिस के साथ ही सीओ चाँदपुर देश दीपक सिंह भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने का प्रयास किया मगर हंगामा कर रहे ग्रामीणो ने शव नही उठने दिए। लगभग 3 घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने किसी प्रकार ग्रामीणो को समझाकर शांत किया और शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे गए। सीओ देश दीपक सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम हेतु भेजे गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौके के कारणो का पता लग सकेगा। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |