मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र निवासी एक एलएलबी की छात्रा ने अपने चचेरे भाई पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि युवक ने सोते समय इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
मझोला थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय युवती द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया गया है कि वह एलएलबी की छात्रा है और उसके पिता दिल्ली रोड स्थित एक निजी फर्म मे नौकरी करते है। युवती के अनुसार उसके पिता देर रात 12 बजे तक ही घर वापस आते है। घटना वाली रात गत 15 जुलाई को भी युवती पिता को खाना खिलाने के बाद घर के आंगन मे मच्छरदानी लगाकर सो गयी थी। आरोप है कि रात करीब ढाई बजे उसका चचेरा भाई मच्छरदानी मे घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान शोर मचाने पर आरोपी ने छात्रा का मुंह दबा दिया और जाने से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
पीड़िता का कहना है कि लोकलाज व बदनामी के डर के चलते उसने किसी को भी उक्त घटना के बारे मे नही बताया। पीड़िता इस घटना के बाद से अंदर ही अंदर घुट रही थी और कल हिम्मत कर अपनी माँ से आपबीती कह सुनाई। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि माँ के साथ थाने पहुंची पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश मे जुटी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |