नहटौर/जिला बिजनौर - प्राचीन झारखंडी महादेव मंदिर पर आयोजित 11वे विशाल भंडारे मे उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, बम बम भोले के जयकारो से गूँजा वातावरण - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अगस्त 03, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - प्राचीन झारखंडी महादेव मंदिर पर आयोजित 11वे विशाल भंडारे मे उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़, बम बम भोले के जयकारो से गूँजा वातावरण

www.newsindia17.com

नहटौर नगर के बाईपास रोड स्थित प्राचीन झारखंडी मंदिर पर आज रविवार को 11वे विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारभ विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचार सभा के कार्यकर्ता बड़े ही मनोयोग से सेवा करते देखे गए। सुबह से प्रारम्भ होकर दोपहर तक चले इस विशाल भंडारे मे बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुँचे और प्रसाद ग्रहण किया।


पाठको को बताना उचित होगा कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर के बाईपास रोड स्थित प्राचीन झारखंडी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आज रविवार को आयोजित किये गए इस भंडारे का शुभारम्भ विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर सनातन धर्म प्रचार सभा के कार्यकर्ताओ के साथ ही क्षेत्र के अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे। पूजा अर्चना समाप्ति के बाद भंडारे का शुभारंभ करने से पूर्व भगवान शिव सहित सभी देवी देवताओ को प्रसाद अर्पण किया गया। सुबह से प्रारम्भ होकर दोपहर तक चले भंडारे मे नगर सहित क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रो से भी बड़ी संख्या मे भक्तजन पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।


सकल सनातन धर्म के सहयोग से आयोजित किये गए इस आयोजन मे मुख्य रूप से रतन सैनी, पवन अग्रवाल, नगर पालिका सभासद मुकेश गुप्ता, मुकेश वर्मा, सचिन अगवाल (सम्भल वाले), आलोक अग्रवाल (बैटरी वाले) निश्चल त्यागी के साथ ही नगर के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। सभी का भंडारा आयोजन व व्यवस्थाओ मे सहयोग रहा।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या