मिलक/जिला रामपुर - जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की गयी जांच के दौरान सरकारी दुकान मे कम मिला 98 क्विंटल से अधिक राशन, मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अगस्त 03, 2025

मिलक/जिला रामपुर - जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की गयी जांच के दौरान सरकारी दुकान मे कम मिला 98 क्विंटल से अधिक राशन, मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

जिला रामपुर के मिलक तहसील क्षेत्र स्थित एक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में बड़ी धांधली का मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा भौतिक रूप से किये गए भौतिक सत्यापन के दौरान 98 क्विंटल से अधिक राशन कम पाया गया है। इस मामले मे जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन विक्रेता के खिलाफ थाना मिलक मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।


जिलाधिकारी रामपुर जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित किये गए सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान ने तहसील क्षेत्र स्थित जगदीश सरन की सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान दुकान पर साइन बोर्ड, रेट बोर्ड व अंत्योदय कार्ड धारको की सूची मिली मगर कोई सूचना दर्ज नही थी। एमआईएस और ई चालान के अनुसार दुकान मे 110. 11 किलो राशन होना चाहिए था जबकि जांच के दौरान दुकान मे 15 कट्टे गेहूं, 8 कट्टे चावल सहित केवल 11.50 क्विंटल राशन मौजूद मिला। इस प्रकार दुकान मे 98. 61 क्विंटल राशन कम पाया गया। इस बारे मे जानकारी किये जाने पर विक्रेता भी कोई संतोषजनक उत्तर नही दे सका।


जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि स्टॉक मे मिला ये अंतर सरकारी खाद्यान्न के दुरूपयोग को दर्शाता है और उत्तर प्रदेश आवश्यक वस्तु विक्रय व वितरण अधिनयम के तहत दंडनीय अपराध है। उक्त मामले मे जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा राशन विक्रेता जगदीश सरन के खिलाफ थाना मिलक मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने सभी उचित दर विक्रेताओ को समयानुसार 5 किलोग्राम प्रति युनिट के हिसाब से  राशन वितरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी अनियमितता पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

counter
अभी तक पाठक संख्या