संभल/उत्तर प्रदेश - प्रेमी युगल को तलाश करते जिला अस्पताल पहुँचे परिजनो ने किया हंगामा, पुलिस के समझाने पर हुई निकाह कराने पर राजी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अगस्त 09, 2025

संभल/उत्तर प्रदेश - प्रेमी युगल को तलाश करते जिला अस्पताल पहुँचे परिजनो ने किया हंगामा, पुलिस के समझाने पर हुई निकाह कराने पर राजी

www.newsindia17.com

आज शनिवार को एक प्रेमी युगल के चलते जिला अस्पताल सम्भल मे हंगामा खड़ा हो गया। बताया गया कि जिला अस्पताल मे घर से भागकर आया एक प्रेमी युगल छिपा हुआ था। इसकी जानकारी मिलने पर उनके परिजन मौके पर आ गए और जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद दोनो परिवार प्रेमी युगल का निकाह कराने पर सहमत हो गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नखासा थाना क्षेत्र के गाँव अल्लीपुर निवासी एक युवक व युवकी का प्रेम प्रसंग चल रहा है। परिजनो द्वारा उनकी शादी कराने को लेकर चल रही असहमति के करना प्रेमी युगल फरार हो गया था। गाँव से भागा प्रेमी युगल जिला अस्पताल परिसर मे आकर छिप गया था। इस बारे मे पता लगने पर आज शनिवार को उनके परिजन तलाश करते हुए जिला अस्पताल आ पहुँचे और हंगामा कर दिया। दोनो पक्षो के बीच अस्पताल परिसर मे ही जमकर कहासुनी और नोंकझोंक हुई। हंगामा होता देख किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। 


सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी प्रकार समझाकर दोनो पक्षो को शांत किया और थाने ले आयी। यहाँ पुलिस की मध्यस्थता मे हुई वार्ता के बाद दोनो पक्ष निकाह कराने पर राजी हो गए। पुलिस के अनुसार दोनो पक्षो में समझौता हो गया है। अस्पताल मे हो रहे हंगामे के दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है।

counter
अभी तक पाठक संख्या