बिल्सी/जिला बदायूँ - कुत्ते के पानी पीने को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट मे 7 घायल, एक महिला की हालत गंभीर - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अगस्त 09, 2025

बिल्सी/जिला बदायूँ - कुत्ते के पानी पीने को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट मे 7 घायल, एक महिला की हालत गंभीर

www.newsindia17.com

आज शनिवार को जिला बदायूँ के बिल्सी थाना क्षेत्र मे पालतू कुत्ते के पानी पीने को लेकर दो पक्षो के बीच विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ ये विवाद बढ़ता गया और दोनो पक्षो के बीच जमकर लाठी डंडे चले। इस घटना मे दोनो पक्षो से कुल 7 लोग घायल हुए है। पुलिस ने सभी घायलो का चिकित्सकीय परीक्षण कराने के बाद प्राप्त तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


थाना क्षेत्र के गाँव नगला तरऊ निवासी रिंकी के अनुसार उनके पालतू कुत्ते ने पड़ोसी के घर मे घुसकर पानी पी लिया था। इसको लेकर ही पड़ोसी आक्रोशित हो उठे और गाली गलौज शुरू कर दी। इस गाली गलौज का विरोध करने पर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और जमकर लाठी डंडे चले। रिंकी के अनुसार इस मारपीट मे वह स्वयं और उसके पक्ष से रामचंद्र व गुड़िया घायल हुए है।


उक्त मामले मे दूसरे पक्ष की रहीशा बानो का कहना है कि पड़ोसी का कुत्ता उनके घर मे घुस आया था। इसका विरोध करने पर रिंकी पक्ष के लोगो ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले मे उनके पक्ष से नब्बन, इब्ले हसन, अनीशा बानो व रहीशा बानो घायल हुए है। अनीशा की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


प्रभारी निरीक्षक बिल्सी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलो का मेडिकल कराया गया है। दोनो पक्षो से प्राप्त तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या