मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने किया कपड़ा शोरूम से हुई 6.71 लाख की चोरी का खुलासा, 10 साल पुराने नौकर ने दिया था घटना को अंजाम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अगस्त 11, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - पुलिस ने किया कपड़ा शोरूम से हुई 6.71 लाख की चोरी का खुलासा, 10 साल पुराने नौकर ने दिया था घटना को अंजाम

www.newsindia17.com
घटना का खुलासा करते एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह व आरोपी अनिकेत 

मुरादाबाद पुलिस ने गत 3 अगस्त की रात बुध बाजार स्थित कपड़े के शोरूम से हुई 6.71 लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले के आरोपी दुकान के नौकर को आज सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।


एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि कपड़ा व्यापारी राजीव धमीजा का सोमनाथ धमीजा एंड संस के नाम से बुध बाजार मे कपड़े का शोरूम है। ये शोरूम बुध बाजार के कुंवर काम्प्लेक्स मे है। गत 10 अगस्त को दुकान से 6.71 लाख की चोरी होने पर व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की थी। पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर मे किसी अज्ञात व्यक्ति पर दुकान से करीब पौने सात लाख रूपये की नकदी चोरी करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी। इसी जाँच के दौरान पुलिस ने घटना के दिन शोरूम पर आने वाले व छुट्टी पर रहने वाले व काम से जल्दी जाने वाले नौकरो के बारे में जानकारी की। पुलिस ने कुछ नौकरो से पूछताछ भी की। इसी दौरान पता लगा कि शोरूम का एक कर्मचारी अनिकेत उस दिन छुट्टी लेकर जल्दी घर चला गया था। पुलिस ने अनिकेत को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। इस पूछताछ के दौरान अनिकेत टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया।


अनिकेत के बताया कि वह लाइन पार मंझोला थाना क्षेत्र का निवासी है और गत 10 वर्षो से इसी शोरूम पर काम कर रहा है। अनिकेत ने बताया कि उस पर तीन लाख का कर्ज था इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने ये चोरी की। उसे लगा था कि दुकान पर रोज ही काफी नकदी आती है थोड़ा चोरी करने पर किसी को शक भी नही होगा। अनिकेत के अनुसार गत 3 अगस्त को अच्छी बिक्री हुई थी और काफी नकदी आ गयी थी। योजना के अनुसार उसने दुकान के कैमरे बंद कर दिए और छत पर जाने वाले गेट को भी खुला छोड़ दिया। इसके बाद वह जल्दी छुट्टी लेकर शोरूम से निकला और वही पास ही जाकर बैठ गया। शोरूम बंद होने के बाद वह छत के रास्ते से होता हुआ शोरूम मे आया और गल्ले मे रखी नकदी चोरी कर भाग गया।


एसपी सिटी ने बताया कि अनिकेत चोरी की गयी रकम लेकर भागने की फ़िराक मे था। उसकी लोकेशन पता लगने पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

counter
अभी तक पाठक संख्या