गत 14 दिन पूर्व लापता हुए हल्दौर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक का शव आज रविवार को गन्ने के खेत मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव मलपुरा निवासी जितेंद्र आयु 20 वर्ष पुत्र रमेश गत 28 जुलाई को लापता हो गया था। परिजनो द्वारा काफी तलाश किये जाने पर भी उसका कुछ पता नही लग सका था। परिजनो ने गत 29 जुलाई को ही थाना हल्दौर मे जितेंद्र की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस व परिजन लगातार जितेंद्र को तलाश कर रहे थे। आज रविवार को जितेंद्र का शव एक गन्ने के खेत मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक के भाई संजय ने बताया कि उसका भाई बाइक मैकेनिक का काम करता था और किसी से कोई दुश्मनी नही है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सहायक पुलिस अधीक्षक गौतम राय ने बताया कि एक युवक का शव गन्ने के खेत में क्षतविक्षत अवस्था मे पड़ा मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |