आज सोमवार की सुबह बढ़ापुर थाना क्षेत्र की गुलाह नदी के तेज प्रवाह मे एक कार बह गयी। इस कार मे कलवा वीर मंदिर से दर्शन कर लौट रहा एक श्रद्धालु मौजूद था। हादसे के वक्त मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कार के शीशे तोड़कर युवक को बाहर निकाल लिया मगर कार बह गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी मे बही कार को तलाश कर क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नहटौर थाना क्षेत्र के गाँव कश्मीरी का निवासी अभय कुमार पुत्र अशोक शाम कार द्वारा बढ़ापुर थाना क्षेत्र स्थित कलवा वीर मंदिर मे दर्शन करने गया था। उस समय गुलाह नदी का प्रवाह सामान्य था। अभय रात को वही रूक गया और आज सुबह कार द्वारा वापस आ रहा था। दूसरी ओर कल रात हुई बारिश के बाद गुलाह नदी का प्रवाह भी तेज हो चुका था। इससे अंजाम अभय ने अपनी वैगन आर कार पानी मे उतार दी। तेज प्रवाह मे आते ही कार बहने लगी और अभय उसमे ही फंस गया। कार बहती देख मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने शीशे तोड़कर अभय को बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मृदुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी की। पुलिस टीम द्वारा तलाश किये जाने पर नदी मे बही कार कुछ दूरी और डूबी हुई मिली। पुलिस ने कई घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद ट्रेक्टर व क्रेन की सहायता से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी कार को बाहर निकाला।