अफजलगढ़/जिला बिजनौर - घास काटने जंगल गयी एक ओर महिला बनी गुलदार का शिकार, आक्रोशित ग्रामीणो ने किया हंगामा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, अगस्त 07, 2025

अफजलगढ़/जिला बिजनौर - घास काटने जंगल गयी एक ओर महिला बनी गुलदार का शिकार, आक्रोशित ग्रामीणो ने किया हंगामा

www.newsindia17.com
मौके पर मौजूद ग्रामीण व सीओ  तथा इनसेट मे मृतका की फाइल फोटो 

जिला बिजनौर मे आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार के हमले लगातार जारी है। अभी तक गुलदार के हमलो में दर्जनों लोगो की जान जा चुकी है और घायल हुई है। आज गुरुवार को एक बार फिर से जंगल से घास काटने गयी एक महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। गुलदार द्वारा किये जा रहे इन हमलो को लेकर ग्रामीणो मे रोष व्याप्त है और वन विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह भी लग रहा है।


अफजलगढ़ क्षेत्र के गाँव इस्लामनगर मे कमल अपनी पत्नी पूनम आयु 35 वर्ष व पुत्र संदीप आयु 13 वर्ष के साथ रहता है। कमल खेती करता है। कमल के अनुसार उसकी पत्नी पूनम आज सुबह लगभग साढ़े 11 बजे पशुओ के लिए चारा लाने हेतु जंगल गयी थी। कमल के खेत घर से 2 किलोमीटर दूर भिक्कावाला गांव के पास है। बताया गया कि दो घंटे बाद उसका पुत्र संदीप घास लेकर घर वापस आ गया मगर पूनम नही आयी थी। जानकारी करने पर संदीप ने बताया कि माँ भी पीछे आ रही है। कुछ देर तक इंतजार करने के बाद उसने संदीप को वापस भेजा और माँ को जल्दी लाने को कहा। वापस गए संदीप ने देखा कि मौके पर भीड़ जमा थी और पूनम लहूलुहान हालत मे मृत पड़ी हुई थी। उसके कंधे पर घाव के निशान थे। संदीप द्वारा सूचित किये जाने पर कमल भी मौके पर पहुंचा। गुलदार ने हमला कर पूनम को मार डाला था। ग्रामीणो ने बताया कि चीख पुकार सुनकर वे मौके पर पहुंचे और देखा कि गुलदार महिला का कंधा जबड़े मे दबाकर ले जा रहा था। ग्रामीणो द्वारा शोर मचाने पर गुलदार महिला को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया।


घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस के साथ ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुँच गयी। घटना पर आक्रोशित हुए ग्रामीणो ने मौके पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणो का कहना था कि गुलदार के हमले की ये पहली घटना नही है। गत 2 अगस्त को भी गुलदार ने बाग़ मे घास काटने गयी एक महिला पर हमला कर उसकी जान ले ली थी। घटना की सूचना मिलने पर सीओ अफजलगढ़ भी मौके पर पहुँच गए। हंगामा कर रहे ग्रामीणो ने मुआवजा व नौकरी दिए जाने की मांग की और शव को नही उठने दिया। काफी देर तक चले मान मनौव्वल के बाद सीओ द्वारा परिजनो को नौकरी व 5 लाख मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन लिखित मे देने पर ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणो के शांत होने पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।

free counter
अभी तक पाठक संख्या