रजबपुर/जिला अमरोहा - नशे मे धुत्त तहेरे भाई ने 6 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अगस्त 10, 2025

रजबपुर/जिला अमरोहा - नशे मे धुत्त तहेरे भाई ने 6 वर्षीय मासूम के साथ किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा से रक्षा बंधन के दिन तहेरे भाई द्वारा एक 6 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। रक्षा बंधन के दिन हुई इस घटना का पता लगने पर परिजनो पैरो तले जमीन खिसक गयी। परिजनो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने कुछ ही घंटो बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र की एक गाँव निवासी 6 वर्षीय बच्ची कल अपने भाई को राखी बांधने के बाद दोपहर बाद घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान नशे की हालत में मौके पर पहुँचा तहेरा भाई बच्ची को अपने साथ खेतो मे ले गया। युवक ने वहाँ बच्ची के साथ दुष्कर्म किया और लहूलुहान हालत मे छोड़कर फरार हो गया। खून से लथपथ बच्ची बेहोशी की हालत मे वही पड़ी रही। दूसरी ओर देर शाम तक बच्ची के वापस न आने पर परिजनो को चिंता हुई और उसकी तलाश शुरू कर दी।


परिजनो व ग्रामीणो द्वारा तलाश किये जाने के दौरान खून से लथपथ बच्ची एक खेत मे पड़ी मिली। परिजन बच्ची को लेकर उपचार हेतु जोया स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचे। बेहोशी की हालत मे रही बच्ची ने अपने परिजनो को घटना की जानकारी दी। परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोमल तोमर भी मौके पर पहुंच गयी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को देर रात उसके घर से गिफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी कोमल तोमर ने बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या