नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने चोरी के मामले मे वाँछित 2 को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी की गयी नकदी व सिगरेट की डिब्बी की बरामद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अगस्त 05, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने चोरी के मामले मे वाँछित 2 को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी की गयी नकदी व सिगरेट की डिब्बी की बरामद

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध नियंत्रण व अपराधियो की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही गिरफ्तारियो का क्रम जारी है। इसी क्रम मे नहटौर पुलिस ने चोरी के मामले मे वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया है। गिरफ्तार किये गए दोनो आरोपियो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि गत 3 अगस्त को उदित माहेश्वरी पुत्र गोपाल माहेश्वरी, निवासी मौहल्ला खातियान,धामपुर द्वारा एक तहरीर थाना नहटौर पर दी गयी थी। इस तहरीर मे बताया गया था कि अज्ञात चोरो ने उनके कर्मचारी की बाइक पर बंधा एक थैला जिसमे 1 लाख 30 हजार रूपये नकद व 350 डिब्बी सिगरेट थी चोरी कर लिया है। पुलिस ने इस तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले की जाँच उप निरीक्षक सोनू निगम को सौंपी गयी थी। पुलिस द्वारा की गयी जांच के दौरान इस मामले मे शकील अहमद पुत्र मौहम्मद रफी, निवासी ग्राम जीवनगढ़, थाना कुआरसी, जिला अलीगढ़ हाल निवासी ग्राम सफियाबाद, थाना क्षेत्र स्योहारा व अतीक पुत्र शरीफ, निवासी ग्राम फैजुल्लापुर, थाना क्षेत्र स्योहारा के नाम प्रकाश मे आये थे।


पुलिस टीम ने आज मंगलवार को नूरपुर रोड स्थित आकू चेक पोस्ट के पास से उक्त दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के पास से 39 हजार 500 रुपए की नकदी व् 157 डिब्बी सिगरेट व घटना मे प्रयुक्त एक अपाचे बाइक पंजीकरण संख्या यूपी 21 बीएच 7109 व दो चाकू बरामद किये है। चाकू बरामदगी के आधार पर मुकदमे मे आयुध अधिनियम को भी जोड़ा गया है। बताया गया कि गिरफ्तार किये गए दोनों अभियुक्तो के खिलाफ पूर्व मे भी थाना स्योहारा मे आयुध अधिनियम सहित कई गंभीर धाराओ मे तमाम मुकदमे दर्ज है।


गिरफ्तार किये गए दोनो अभियुक्तो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक सोनू निगम, कांस्टेबल नवीन कुमार, राजदीप व राहुल यादव शामिल रहे।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या