जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब चुनाव आयोग के बर्ताव की निंदा की है। उन्होंने चलते संसद सत्र में सांसदों को हिरासत में लेकर थाने में रखने को भी सांसदों के विशेषाधिकार के भी खिलाफ बताया है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से सोमवार को कहा कि ऐसा संभवत: इतिहास में पहली बार होगा जब विपक्षी सांसद इतनी बड़ी संख्या में चुनाव आयोग के विरुद्ध सडक़ पर उतरे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत इंडिया गठबंधन के तमाम वरिष्ठ नेता आक्रोशित हैं। इसके बावजूद चुनाव आयोग का बर्ताव निंदनीय है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि चुनाव आयोग जनभावनाओं को समझने में चूक कर रहा है। चुनाव आयोग को देश से माफी मांगनी चाहिए। चलते संसद सत्र में सांसदों को हिरासत में लेकर थाने में रखना सांसदों के विशेषाधिकार के भी खिलाफ है।
चुनाव आयोग को अब गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है
राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि चुनाव आयोग को अब गंभीरता दिखाने की आवश्यकता है। यह देश के लोकतंत्र का सवाल है। चुनाव आयोग को इस संस्था में आमजन का विश्वास बचाए रखने के लिए तुरंत वोटर लिस्ट का डाटा मशीन रीडेबल फॉर्मेट में उपलब्ध करवा देना चाहिए जिससे सारी अनियमितताएं सामने आएं और उन्हें दूर किया जा सके।
आपको बता दें कि सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने एसआईआर व वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयोग कार्यालय जाने के लिए मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में सांसदों को हिरासत में लिया था।
PC:thearabianpost
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें