बीजेपी चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औजार बना रही है: Rahul Gandhi - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, दिसंबर 10, 2025

बीजेपी चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औजार बना रही है: Rahul Gandhi

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में आज बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भारत की जनता ये 3 बहुत जरूरी और सीधे सवाल पूछ रही है। सीजेआई को ईसी चयन पैनल से क्यों हटाया? 2.2024 चुनाव से पहले ईसी को लगभग पूरी कानूनी इम्युनिटी क्यों दी? सीसीटीवी फुटेज 45 दिन में नष्ट करने की इतनी जल्दबाज़ी क्यों? जवाब एक ही है – बीजेपी चुनाव आयोग को वोट चोरी करने का औजार बना रही है।

इससे राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था कि कैसे होगा चुनाव सुधार? वैसे ही जो हम बार बार कह रहे हैं। चुनाव से कम से कम एक महीने पहले मशीन-रीडेबल वोटर लिस्ट सार्वजनिक हो, सीसीटीवी फुटेज मिटाने वाला काला कानून तुरंत वापस लिया जाए, विपक्ष को ईवीएम तक पहुंच मिले और उसका आर्किटेक्चर सार्वजनिक किया जाए और चुनाव आयुक्तों को सजा से बचाने वाला कानून बदला जाए ताकि उनकी मनमानी पर लगाम लगाई जाए। सरकार ये सुधार नहीं चाहती - मगर हम हर हाल में ये बदलाव ला कर रहेंगे।

PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें