वजीरगंज/जिला बदायूँ - पुलिस ने किया 16 वर्षीय किशोरी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, युवक के साथ देख पिता ने ही की थी बेटी की निर्मम हत्या - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, दिसंबर 31, 2025

वजीरगंज/जिला बदायूँ - पुलिस ने किया 16 वर्षीय किशोरी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, युवक के साथ देख पिता ने ही की थी बेटी की निर्मम हत्या

www.newsindia17.com

जिला बदायूं की वजीरगंज पुलिस ने गत दिनो थाना क्षेत्र मे हुई एक किशोरी की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस द्वारा की गयी गहन जांच मे ये मामला ओनर किलिंग से जुड़ा निकला। पुलिस ने किशोरी की हत्या को अंजाम देने वाले उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि थाना क्षेत्र के गाँव लहरा मे गत 29 दिसंबर को एक 16 वर्षीय किशोरी का शव सरसो के खेत मे पड़ा मिला था। शव की हालत बहुत खराब थी और उसे जंगली जानवरो ने भी खा लिया था। मृतका की शिनाख्त सोनम आयु 16 वर्ष पुत्री इकरार के रूप मे हुई थी। बताया गया कि सोनम 19 दिसंबर की रात से लापता थी और उसके पिता ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।


पुलिस द्वारा की गयी गहन जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे खुलासा हुआ था कि किशोरी की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गयी थी। जांच पड़ताल के दौरान पूछताछ करने पर मृतका पुलिस को मृतका के पिता इकरार के बयान मे विरोधाभास मिला था। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर इकरार टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया।


आरोपी पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी से परेशान था। उसने बताया कि 19 दिसंबर की रात सोनम चुपके से घर से निकल गई थी। तलाश करने के दौरान गांव के पास स्थित एक ट्यूबवेल पर गाँव के ही एक युवक के साथ मिली थी। इसी दौरान इकरार ने हंसिया से गला काटकर सोनम की हत्या कर दी थी जबकि युवक मौके से फरार हो गया था।


प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी पिता ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किया गया हंसिया बरामद करने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या