आज बुधवार की सुबह जिला मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव महरौली मे एक युवक का शव आम के बाग मे पेड़ के सहारे फांसी के फंदे पर लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिल सकी। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर आवश्यक कार्रवाई के बाद सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव महरौली का निवासी संदीप पुत्र बृजपाल सिंह ने आज सुबह गाँव के बाहर स्थित आम के बाग़ मे एक युवक का शव पेड़ से लटका देखा। संदीप द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर ग्रामीणो भी भारी भीड़ जुट गयी। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता नही मिली। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मृतक की आयु लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। शव की तलाशी के दौरान पुलिस को उसकी शिनाख्त से जुड़ा कोई दस्तावेज बरामद नही हुआ है। मामले की संवेदनशीलता देखते मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की।
थानाध्यक्ष परतापुर अजय शुक्ला ने बताया कि मृतक की शिनाख्त हेतु दो प्रमुख निशान मिले है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के उलटे हाथ पर माँ गुदा हुआ है साथ ही मोर के पंख का टेटू बना हुआ है। पुलिस इन तस्वीरों को सोशल मिडिया पर वायरल कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। थानाध्यक्ष के अनुसार ये मामला संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत का लग रहा है। पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओ को दृष्टिगत रखते हुए मामले की जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के सही कारण का पता लग सकेगा।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
