
इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अजमेर शरीफ स्थित दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चादर चढ़ाई। दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में चल रहे 814वें सालाना उर्स पर चादर चढ़ाने के बाद उन्होंने देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी।
चादर चढ़ाने के बाद किरेन रिजिजू ने कहा कि ऐसा माना जाता है कि यहां 800 सालों से ज्यादा ऐसा हो रहा है कि जो भी मन्नत मांगी जाती है, वो पूरी होती है। उन्होंने इस दौरान बताया कि हमने अपने देश के हर धर्म और जाति के लिए दुआ मांगी है। हमारा देश खूब तरक्की करे और दुनिया में हर क्षेत्र में सबसे आगे रहे।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस दौरान ये भी कहा कि मैं अपने आपको खुशनशीब मानता हूं कि यहां अजमेर शरीफ दूसरी बार आया हूं। आपको बता दें कि दरगाह ख्वाजा गरीब नवाज में 814वां सालाना उर्स चल रहा है। उर्स में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहा है।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें