Dotasra ने की सोनिया गांधी के मनरेगा पर लिखे लेख को पढ़ने की अपील - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, दिसंबर 22, 2025

Dotasra ने की सोनिया गांधी के मनरेगा पर लिखे लेख को पढ़ने की अपील

जयपुर। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा मनरेगा को लेकर लिखे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। डोटासरा ने इस संबंध एक्स के माध्यम से कहा कि न जनसंवाद, न संसद में चर्चा, न राज्यों की सहमति - मोदी सरकार ने मनरेगा और लोकतंत्र दोनों पर बुलडोजर चला दिया है। यह विकास नहीं, विनाश है - जिसकी कीमत करोड़ों मेहनतकश भारतीय अपनी रोज़ी रोटी गंवा कर चुकाएंगे। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी का इस गंभीर मुद्दे के हर पहलू का पर्दाफाश करता हुआ ये लेख जरूर पढ़ें।

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने एक्स के माध्यम से कहा कि यूपीए शासनकाल में मनरेगा सामाजिक सुरक्षा की एक मज़बूत व्यवस्था बना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थिरता व मजबूती देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। आज भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा को कमजोर किया जा रहा है l इसको लेकर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी का आलेख अत्यंत विचारणीय है, जिसे सभी को अवश्य पढ़ना चाहिए।

PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें