
जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब किसानों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तंज कसा है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
बेनीवाल ने एक्स के माध्यम से कहा कि मेड़ता सिटी में किसानों ने स्वागत किया, इस अवसर पर आरएलपी से पूर्व विधायक इंदिरा देवी बावरी भी साथ रही। बेनीवाल ने कहा कि विगत दिनों सत्ता में बैठे कुछ लोगों द्वारा वाजिब मांगों को लेकर आंदोलित किसानों पर वार्ता होने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया जो पूर्ण रूप से अनुचित है।
किसानों ने उनकी विभिन्न मांगों से मुझे अवगत करवाया। मीडिया के माध्यम से यह संज्ञान में आया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का मेड़ता दौरा प्रस्तावित है, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या किसानों पर मुकदमे दर्ज करवाकर आप मेड़ता आना चाहते है? क्या आप मेड़ता आने से पहले किसानों को राहत देंगे?
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें