![]() |
| मौके पर पड़ा युवक का शव, पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद परिजन व मृतक की फाइल फोटो |
जिला बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ किरतपुर रोड पर जलालाबाद पेट्रोल पंप के पास एक 21 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क किनारे पड़ा मिला। युवक का शव मिलने की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। परिजनों ने युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 10 बजे राहगीरों ने किरतपुर रोड स्थित जलालाबाद पेट्रोल पंप के पास एक युवक को बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ा देखा। राहगीरो द्वारा सूचना मिलते ही थाना नजीबाबाद पुलिस और क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को शव के पास ही मृतक की मोटरसाइकिल पंजीकरण संख्या UP 20 CP 7082भी बरामद हुई है। पुलिस जांच के दौरान मृतक की पहचान समीर आयु 21 वर्ष पुत्र दिलशाद के रूप में हुई। समीर किरतपुर के मोहल्ला अहमद खेल का निवासी था। वह अपने पिता के साथ मजदूरी का काम करता था। परिजनों के मुताबिक समीर घर का सबसे बड़ा बेटा था और उस पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी।
समीर के पिता ने बताया कि परिवार के अन्य सदस्य बिजनौर के बेगवाला में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे और समीर घर पर अकेला था। परिजनों का आरोप है कि समीर की किसी ने साजिश के तहत हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है। समीर के पीछे उसका छोटा भाई रिहान और दो बहनें अलीशा व सामरीन हैं।
क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।"पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मौके से बरामद बाइक और अन्य साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा होगा। यदि यह हत्या का मामला सामने आने पर दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
