Priyanka Gandhi की होने वाली बहू करती है ये काम, बेटे रेहान वाड्रा ने की सगाई - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, दिसंबर 31, 2025

Priyanka Gandhi की होने वाली बहू करती है ये काम, बेटे रेहान वाड्रा ने की सगाई

इंटरेनट डेस्क। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लंबे समय से दोस्त और पार्टनर रहीं अवीवा बेग से सगाई कर ली है। दोनों ने एक निजी समारोह में सगाई की।

खबरों के अनुसार, प्रियंका गांधी के बेटे रेहान ने बेहद निजी अंदाज में अवीवा को प्रपोज किया, जिसे उन्होंने खुशी से स्वीकार कर लिया। दोनों परिवारों की सहमति के बाद सगाई हुई। प्रियंका गांधी की होने वाली बहू अवीवा बेग एक जानी-मानी फोटोग्राफर हैं और 'एटेलियर 11' की को-फाउंडर हैं। ये फोटोग्राफी स्टूडियो और प्रोडक्शन हाउस कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स और क्लाइंट्स के साथ काम करता है।

इसके तहत कई अड और शॉर्ट फिल्म्स भी तैयार की जाती हैं। अवीवा ने अपनी विशेष पहचान क्रिएटिव सोच और कला से बनाई है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के प्रतिष्ठित मॉडर्न स्कूल से करने के बाद ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज्म में डिग्री हासिल की। अवीवा बेग अब एक प्रोफेशनल फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रही हैं।

PC:INSTAGRAM
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें