जिला बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र से रिश्तों को कलंकित करने वाला एक सनसनीखेज मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ एक शख्स ने अपने ही रिश्तेदार की पत्नी के साथ न केवल दुष्कर्म किया, बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। आरोपी यहीं नहीं रुका, उसने वीडियो के नाम पर पीड़िता से अवैध वसूली की कोशिश की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
पीड़िता ने बताया कि बहेड़ी थाना क्षेत्र के गाँव गुरसौली का निवासी आरोपी उसके पति का दूर का रिश्तेदार है। रिश्तेदारी होने के कारण उसका घर पर आना-जाना लगा रहता था। पीड़िता ने बताया कि गत 1 दिसंबर को आरोपी जबरन उसके घर मे घुस आया और उसे अकेली पाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने घटना का अश्लील वीडियो भी बना लिया। वारदात के बाद आरोपी ने असली चेहरा दिखाया और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पीड़िता से रुपयों की मांग करने लगा। पीड़िता द्वारा इंकार किये जाने पर आरोपी ने एक सोशल मीडिया ग्रुप बनाया और अश्लील तस्वीरे वायरल कर दी।
आरोपी द्वारा दी जा रही धमकियों और बदनामी से टूट चुकी पीड़िता ने साहस जुटाकर अब नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की है। प्रभारी निरीक्षक नबाबगंज अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
इस घटना के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और उसे सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है ताकि समाज में ऐसी घिनौनी मानसिकता वाले लोगों को कड़ा संदेश मिल सके।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

