दातागंज/जिला बदायूँ - पुलिस ने किया मुन्नी देवी हत्याकांड व लूट का सनसनीखेज खुलासा, लूट का विरोध करने पर भतीजो ने ही की थी अपनी ताई की हत्या - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जनवरी 06, 2026

दातागंज/जिला बदायूँ - पुलिस ने किया मुन्नी देवी हत्याकांड व लूट का सनसनीखेज खुलासा, लूट का विरोध करने पर भतीजो ने ही की थी अपनी ताई की हत्या

www.newsindia17.com

जिला बदायूँ की दातागंज पुलिस ने गत 2 जनवरी की रात हुई बर्तन व्यापारी की पत्नी मुन्नी देवी की हत्या और लूट की घटना का सनसनीखेज पर्दाफाश किया है। पुलिस जांच में जो सच सामने आया उसने रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। रुपयों के लालच में सगे भतीजों ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था।

पाठको को बताना उचित होगा कि लूट और हत्या की ये वारदात गत 2 जनवरी की रात दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गाँव पापड़ मे हुई थी। यहाँ बर्तन व्यापारी रामौतार गुप्ता की घर मे घुसे अज्ञात बदमाशो ने उसकी पत्नी मुन्नी देवी आयु 66 वर्ष की गला दबाकर हत्या करने के बाद लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के समय बर्तन व्यापारी कारोबार के सिलसिले मे बाहर गया हुआ था और उसकी पत्नी अकेली थी। इस घटना का पता अगले दिन सुबह 3 जनवरी को मृतका की पुत्री राधा के गाँव आने पर लगा था। पुलिस ने इस मामले मे मृतका की पुत्री राधा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर हिमांशु गुप्ता, शिवम गुप्ता और पूर्व प्रधान अनिल गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी थी।

पुलिस द्वारा की गयी जाँच मे इस घटना मे हिमांशु गुप्ता और शिवम गुप्ता की संलिप्तता के साक्ष्य मिले थे। पुलिस के अनुसार, मृतका के भतीजों हिंमाशू गुप्ता और शिवम गुप्ताको जानकारी थी कि घर में बड़ी मात्रा में नकदी और जेवरात रखे हैं। हिरासत में लेकर की गयी पूछताछ में हिमांशु ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। वारदात के दौरान उसकी ताई (मुन्नी देवी) ने उन्हें पहचान लिया था और करना शुरू कर दिया था। इस पर आरोपियों ने गला दबाकर उनकी जान ले ली।

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने पुलिस की चार टीमें गठित की थीं। सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर हिमांशु और शिवम गुप्ता को निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे के पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए आरोपियो के कब्जे से लुटे गए सोने व चांदी के जेवरात, करीब 10 लाख रूपये की नकदी व मृतका का मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया है।

एसएसपी डॉ. ब्रजेश सिंह ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूर्व प्रधान अनिल गुप्ता की भूमिका जांच में नहीं पाई गई है। सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या