आज मंगलवार को बिजनौर पहुँचे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने का आरोप लगाते हुए भारत सरकार से कड़ा रुख अपनाने की मांग की है। मंगलवार को बिजनौर पहुंचे डॉ. तोगड़िया ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति के खिलाफ कार्रवाई की, उसी तरह भारत सरकार को भी बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कराने वालों के खिलाफ कदम उठाना चाहिए।
डॉ. तोगड़िया ने वर्ष 1971 का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय सेना पहले भी बांग्लादेश में पराक्रम दिखा चुकी है। डॉ. तोगड़िया ने दावा किया कि देश में हिंदू तभी सुरक्षित रह सकते हैं, जब वे बहुसंख्यक बने रहें। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून बनवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. तोगड़िया ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि तीन से अधिक बच्चे होने पर सरकारी स्कूल, अस्पताल, नौकरी, राशन जैसी सुविधाओं का लाभ नहीं मिलना चाहिए और ऐसे लोगों के मतदान अधिकार पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि बिजनौर, रामपुर और सहारनपुर जैसे जिलों में हिंदुओं की आबादी घट रही है।
डॉ. तोगड़िया ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से उनके पुराने पारिवारिक संबंध हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी मांग पर जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को न केवल अंतरराष्ट्रीय घटनाओं बल्कि हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंता है।
स्वास्थ्य के मुद्दे पर बात करते हुए डॉ. तोगड़िया ने देश में बड़ी संख्या में ब्लड प्रेशर और शुगर के मरीज होने पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि हर मंगलवार और शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ कराया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोग घर-घर जाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाएंगे।
उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने के लिए “हमारे राम” अभियान चलाया जाएगा। शिक्षा और महिला सुरक्षा के क्षेत्र में भी कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान प्रांत महामंत्री गौरव राघव, जिलाध्यक्ष देशराज चौहान, विकास सैनी, विनय चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
