धामपुर/जिला बिजनौर - दिशा इंस्टीट्यूट की छात्रा निकेता चौहान ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर लहराया सफलता का झंडा, महाविद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 07, 2026

धामपुर/जिला बिजनौर - दिशा इंस्टीट्यूट की छात्रा निकेता चौहान ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर लहराया सफलता का झंडा, महाविद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मानित

www.newsindia17.com

महात्मा ज्योतिबाफूले रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के 23 वे दीक्षांत समारोह मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली दिशा ग्रुप ऑफ इन्स्टीटयूशन्स, धामपुर की छात्रा के सम्मान मे महाविद्यालय परिसर मे एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव मुकेश कुमार अग्रवाल व संयुक्त सचिव अनिरुद्ध अग्रवाल ने महाविद्यालय की बी.एस.सी. माइक्रोवायोलाजी की छात्रा निकेता चौहान पुत्री श्री आलोक चौहान को उक्त उपलब्धि हेतु स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।


संस्था के महासचिव मुकेश कुमार अग्रवाल जी एवं संयुक्त सचिव अनिरूद्ध अग्रवाल ने छात्रा द्वारा प्राप्त इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होने कहा कि छात्रा निकेता चौहान की गेहनत और लगन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने भी छात्रा निकेता चौहान पुत्री श्री आलोक चौहान को शुभकामनाएं दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के रजिस्ट्रार राजीव कुमार ने निकेता चौहान की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं एवं आर्शीवाद देते हुए कहा कि महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रा के सामूहिक प्रयास से यह गौरवशाली क्षण प्राप्त हुआ है।


विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित हुई छात्रा निकेता चौहान ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनो व माता पिता को दिया। निकेता ने कहा कि उसकी उस सफलता के पीछे महाविद्यालय के शिक्षको व उसके माता पिता की सहयोग भावना है।


इस अवसर पर महाविद्यालय के एकेडमिक इंचार्ज अमित विश्नोई, प्राचार्य फार्मेसी डा० विमल कुमार भारती, प्राचार्य डा० दुष्यंत जैन, विभागाध्यक्ष प्रीति विश्नोई, परीक्षा नियंत्रक एवं चीफ प्रोक्टर गौरव मलिक, महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी जीत सिंह, (ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हैड) डा० समीर अहमद, एवं शिक्षकगण और गैर शिक्षकगण डा० एकता मलिक, मधुलिका राजपूत, नरेशपाल सिंह, नाजिश, जितेन्द्र कुमार, निधि चौहान, बृजनेश सिसौदिया, जौली चौहान, रेशू रानी, मानशी, परमजीत कौर, नीशू सिंह, राजेश कुमार, रश्मि शर्मा, सतेन्द्र कुमार, जितेन्द्र सिंह, मंशा अग्रवाल, नमन कौशिक, बैष्णवी अग्रवाल, मोनू कुमार, जसवन्त सिंह, रजत कुमार, शिवम कुमार, ललित कुमार, सुनैना, प्राकूल कुमार, अंजली, गौतम, वैभव कटारिया, संदीप विश्नोई, विशाल गुप्ता, दिव्यांश अग्रवाल, सचिन कुमार, रीना देवी आदि उपस्थित रहे।

counter
अभी तक पाठक संख्या