मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - खाना न मिलने पर बौखलाए शराबी पति ने ली पत्नी की जान, फावड़े से वारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जनवरी 09, 2026

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - खाना न मिलने पर बौखलाए शराबी पति ने ली पत्नी की जान, फावड़े से वारकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहाँ कटघर थाना क्षेत्र मे  घरेलू कलह और शराब की लत ने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया। बताया गया कि समय पर खाना न मिलने पर शराब के आदि हो चुके पति ने फावड़े से काटकर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद भी आरोपी पति घंटो तक बेसुध हालत मे पत्नी के शव के पास बैठा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी पति का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव देवापुर का निवासी राजू सैनी शराब पीने का आदि है। राजू की इस लत के चलते उसका अपनी पत्नी पूनम आयु 40 वर्ष के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। बताया गया कि कल गुरुवार की सुबह भी इसी को लेकर पति पत्नी के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके बाद राजू खेत पर चला गया था। शाम करीब 5 बजे वापस आने पर राजू ने देखा कि पूनम पशुशाला मे काम कर रही है। बताया गया कि राजू ने पूनम से खाना माँगा। जिस पर पूनम ने कहा कि अभी खाना नही बना है और थोड़ा समय लगेगा।


पूनम का जबाब सुनते ही राजू आपा खो बैठा और पास पड़ा फावड़ा उठा लिया। इससे पहले कि पूनम कुछ समझ पाती राजू ने फावड़े से उसके सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमला इतना भीषण था कि पूनम को सम्भलने का भी मौका नही मिला और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पत्नी की हत्या करने के बाद भी आरोपी राजू मौके से नही भागा और बेसुधी की हालत में घंटो तक शव के पास ही बैठा रहा। ग्रामीणो द्वारा सूचित किये जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही राजू को भी गिरफ्तार कर लिया।


आज शुक्रवार को प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे बताया गया कि पूनम की मृत्यु  हेमरेज और शॉक के कारण हुई है। सिर पर फावड़े से किए गए वार इतने गहरे थे कि खोपड़ी की हड्डी टूट गई थी और ब्रेन हेमरेज हो गया था। मृतका के शरीर पर कुल 4 गहरे घाव पाए गए हैं, जिनमें से दो सीधे सिर और गर्दन के पिछले हिस्से पर थे। पुलिस ने मृतका की पुत्री द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी राजू सैनी सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।

conter12
अभी तक पाठक संख्या