नगीना/जिला बिजनौर - पुलिस ने किया एग्जॉस्ट फैन हटाकर दुकान से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, एक बाल अपचारी हिरासत मे - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जनवरी 10, 2026

नगीना/जिला बिजनौर - पुलिस ने किया एग्जॉस्ट फैन हटाकर दुकान से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, एक बाल अपचारी हिरासत मे

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर की नगीना थाना पुलिस ने गत 5 जनवरी को हुई चोरी का घटना का पर्दाफाश करते हुए 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक बाल अपचारी को भी हिरासत मे लिया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की गयी रकम भी बरामद की है। गिरफ्तार किये गए आरोपियो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।


पाठको को बताना उचित होगा कि अज्ञात चोरो ने गत 5 जनवरी की रात नगर के मोहल्ला मानक चंद्र निवासी मनोज कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार की दुकान से बड़े ही शातिराना अंदाज मे चोरी की थी। इन सभी चोरो ने दुकान का एग्जॉस्ट फैन हटाकर अंदर प्रवेश किया और गल्ले में रखे 70 हजार रुपये उड़ा लिए थे। पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। इस मामले का जल्द ही खुलासा करते हेतु एसपी बिजनौर अभिषेक झा ने पुलिस टीमे गठित की थी।


घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और साक्ष्यों के आधार पर शनिवार को अभियुक्तों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों मे अभिषेक उर्फ लब्बू पुत्र रविंद्र सिंह, निवासी मोहल्ला जोशियांन, नगीना, लक्ष्य पुत्र कुलदीप जोशी, निवासी मोहल्ला जोशियांन, नगीना व अंकित पुत्र फुलमेघराज, निवासी ग्राम फतेहपुर, नगीना इनके अलावा एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने संरक्षण में लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की गई रकम का बड़ा हिस्सा  52,650 रुपये नगद बरामद किये है। बाल अपचारी के कब्जे से  भी 4,332 रुपये मिले है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।


थाना प्रभारी नगीना ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है, वहीं बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस त्वरित खुलासे के बाद स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन की सराहना की है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या