गुन्नौर/जिला संभल - बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, छापामार कार्रवाई कर 30 से अधिक घरो मे पकड़ी बिजली चोरी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जनवरी 10, 2026

गुन्नौर/जिला संभल - बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, छापामार कार्रवाई कर 30 से अधिक घरो मे पकड़ी बिजली चोरी

www.newsindia17.com
एआई जनरेटेड इमेज 
जिला सम्भल के गुन्नौर तहसील क्षेत्र में की जा रही बिजली चोरी के खिलाफ प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। आज शनिवार तड़के जब सभी गहरी नींद में सोये थे। उपजिलाधिकारी गुन्नौर के नेतृत्व में छापेमारी कर बिजली विभाग और भारी पुलिस बल ने धनारी थाना क्षेत्र के दो गांवों में हड़कंप मचा दिया। इस औचक निरीक्षण में 30 से अधिक घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग पाया गया।

बिजली चोरी की लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसडीएम गुन्नौर अवधेश वर्मा ने एक योजना तैयार की थी। योजना के तहत आज शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे भारी पुलिस बल और बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने धनारी पट्टी लाल सिंह और धनारी पट्टी बालू शंकर गांवों की घेराबंदी कर ली। अचानक हुई इस छापेमारी से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई और कई लोग अपने घरों की छतों से अवैध तार (कटिया) हटाते नजर आये। 

छापामार टीम ने घर-घर जाकर बिजली के मीटर और खंभों से आ रहे तारों की बारीकी से जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि 30 से अधिक घरों में मुख्य लाइन से सीधे तार डालकर 'कटिया' के जरिए बिजली चोरी की जा रही थी। विभाग ने मौके पर ही अवैध तारों को जब्त कर लिया और बिजली के लोड की गणना की।अधिशासी अभियंता अजय शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए सभी उपभोक्ताओं के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके साथ ही चोरी की गई बिजली के आकलन के आधार पर उन पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

एसडीएम गुन्नौर अवधेश वर्मा ने साफ तौर पर कहा कि बिजली चोरी से न केवल विभाग को राजस्व की हानि हो रही है, बल्कि ओवरलोड के कारण ईमानदार उपभोक्ताओं को भी लो-वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या झेलनी पड़ती है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और बिजली चोरी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
web counter free
अभी तक पाठक संख्या