नगीना/जिला बिजनौर - नंदपुर गाँव मे स्थित प्राचीन मंदिर मे पिछले 3 दिनो से कुत्ता कर रहा बजरंग बली व माँ दुर्गा की प्रतिमा की परिक्रमा, उमड़ी भक्तो की भीड़ - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 14, 2026

नगीना/जिला बिजनौर - नंदपुर गाँव मे स्थित प्राचीन मंदिर मे पिछले 3 दिनो से कुत्ता कर रहा बजरंग बली व माँ दुर्गा की प्रतिमा की परिक्रमा, उमड़ी भक्तो की भीड़

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर जिले से हैरान कर देने वाला एक मामला प्रकाश मे आया है। यहाँ नगीना क्षेत्र के गांव नंदपुर स्थित प्राचीन मंदिर में एक कुत्ता पिछले तीन दिनों से लगातार देवी-देवताओं की मूर्तियों की परिक्रमा कर रहा है। बिना खाए-पिए और बिना रुके चल रही कुत्ते की इस 'भक्ति' को देखने के लिए दूर-दूर से लोग मंदिर पहुंच रहे हैं।


ग्रामीणों के अनुसार कुत्ते द्वारा परिक्रमा करने का यह सिलसिला सोमवार सुबह 4 बजे से शुरू हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले दो दिन इस कुत्ते ने मंदिर में स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा के चारों ओर चक्कर लगाए। मंगलवार दोपहर तक हनुमान जी की परिक्रमा करने के बाद कुत्ते ने बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा की परिक्रमा शुरू कर दी। लोग इस बात से हैरान हैं कि कुत्ता बिना डरे और बिना विचलित हुए पूरी तन्मयता के साथ चक्कर काट रहा है।


स्थानीय निवासियो ने बताया कि कुत्ते ने न कुछ खाया है और न ही पानी पिया है। ग्रामीण बताते हैं कि चलते-चलते थक जाने पर कुत्ता अपना एक पैर उठाकर लंगड़ाते हुए चलने लगता है लेकिन परिक्रमा बंद नहीं करता। बुधवार को वह कुछ देर के लिए मंदिर से बाहर गया, लेकिन 15 मिनट के भीतर वापस लौटकर फिर से मां दुर्गा की मूर्ति के फेरे लेने लगा।


इस अद्भुत घटना की जानकारी मिलते ही पशु चिकित्सकों की एक टीम भी मौके पर पहुंची। डॉक्टरों ने कुत्ते के स्वास्थ्य की जांच की और उसके व्यवहार को समझने की कोशिश की, लेकिन टीम भी कोई ठोस कारण नहीं बता सकी और संतुष्ट होकर वापस लौट गई। कुत्ते में किसी प्रकार की बीमारी या आक्रामकता के लक्षण नहीं पाए गए हैं।


इस घटना के बाद से नंदपुर गांव के इस प्राचीन मंदिर में मेले जैसा माहौल बना हुआ है। लोग इसे हनुमान जी की कृपा और कुत्ते को 'प्रभु का भक्त' मानकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन हो रहा है और आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद भी बांटा जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस अनोखी परिक्रमा का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पूरे जनपद में चर्चा छेड़ दी है। कल गुरुवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा।


विज्ञान के नजरिए से यह व्यवहार भले ही दुर्लभ हो, लेकिन स्थानीय लोगों की आस्था के लिए यह किसी बड़े चमत्कार से कम नहीं है। फिलहाल यह 'अनोखी साधना' लगातार जारी है।

counter
अभी तक पाठक संख्या