दातागंज/जिला बदायूँ - संदिग्ध परिस्तिथियो मे नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनो ने लगाया प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 15, 2026

दातागंज/जिला बदायूँ - संदिग्ध परिस्तिथियो मे नीम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिजनो ने लगाया प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का आरोप

www.newsindia17.com
फंदे पर लटका शव व मृतक की फाइल फोटो 
जिला बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र मे आज गुरुवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर नीम के पेड़ के सहारे फंदे पर लटका मिलने पर हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर शव को पेड़ से लटकाये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई किये जाने की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मामले की जाँच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बसेला निवासी परसोत्तम आयु 22 वर्ष पुत्र पान सिंह का गाँव निवासी एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक के परिजनो के अनुसार युवती के परिजन प्रेम प्रसंग को लेकर नाखुश थे। इस मामले को लेकर गांव मे पंचायत भी हुई थी। इस विवाद से बचने के लिए परसोत्तम अपने फूफा मदनलाल के घर रह रहा था। मृतक के फूफा मदनलाल ने बताया कि कल बुधवार की शाम लगभग 7 बजे किसी का फोन आने के बाद परसोत्तम घर से बाहर गया था और फिर देर रात तक वापस नही आया। परिजनो ने उसके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया मगर कोई उत्तर नही मिल सका। इसके बाद आज गुरुवार की सुबह परसोत्तम का मोबाइल अचानक ही ऑन हुआ था। इसके कुछ देर बाद ही सूचना मिली कि परसोत्तम का शव गाँव के बाहर नीम के पेड़ के सहारे फंदे पर लटका हुआ है। युवक का शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जुट गयी।

घटना की सूचना मिलते ही दातागंज पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद रहे युवक के परिजनो ने कहा कि ये आत्महत्या नही बल्कि सुनियोजित हत्या का मामला है। उन्होंने आशंका जताई कि युवती पक्ष के लोगो ने परसोत्तम को फोन कर बुलाया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दातागंज वेदपाल ने बताया कि मृतक के परिजनो के आरोपो का संज्ञान लिया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किये गए है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही युवक की मौत के सही कारणो का पता लग सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 
free counter
अभी तक पाठक संख्या