नहटौर/जिला बिजनौर - डा0 मनीषा दक्ष ने सादगी व सेवाभाव से मनाया जन्मदिन, जरुरतमंदो को किया कंबल वितरण - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 15, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - डा0 मनीषा दक्ष ने सादगी व सेवाभाव से मनाया जन्मदिन, जरुरतमंदो को किया कंबल वितरण

www.newsindia17.com

वर्तमान युग मे जब लोग अपने स्वार्थ व क्षणिक ख़ुशी के लिए छोटे से छोटे आयोजनों पर भी लाखो रुपए खर्च कर देते है नहटौर निवासी एक महिला चिकित्सक ने इस वर्ष भी अपना जन्मदिन जरुरतमंदो की सेवा करते हुए मनाया। महिला चिकित्सक ने गत कई वर्षो से जारी इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए इस बार भी अपने जन्मदिन पर 50 जरुरतमंदो को कंबल वितरित किये।


पाठको को बताना उचित होगा कि नगर की चाँदपुर चुंगी के पास स्थित दक्ष हॉस्पिटल के एमडी डा0 एके दक्ष की पत्नी डा0 मनीषा दक्ष पिछले 10 वर्षो से अपने जन्मदिन पर कोई नेक कार्य करती आ रही है। इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने इस वर्ष भी भीषण सर्दी को देखते हुए अपने जन्मदिन पर 50 जरुरतमंदो को कंबल वितरित किये। इस अवसर पर डा0 मनीषा दक्ष ने कहा कि प्रतिवर्ष आने वाला जन्मदिन ख़ुशी लेकर आता है। समाज के कुछ लोग इस पर तमाम तरह के भव्य आयोजन करते है और फिजूलखर्ची करते है। उन्होंने कहा कि मुझे इस सबसे अलग जरुरतमंदो की सेवा कर जो संतोष व ख़ुशी मिलती है वो इस सबसे अधिक कीमती है। उन्होंने कहा कि किसी जरूरतमंद की मुस्कान ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है।


डा0 मनीषा दक्ष द्वारा निस्वार्थ भाव से किये गए इस सेवा कार्य को सफल बनाने में उनके परिजनो व शुभचिंतकों का पूरा सहयोग रहा। इस दौरान मुख्य रूप से डा0 एके दक्ष, फूलवती देवी, गोल्डिका दक्ष, प्रशांत, अभिषेक और पंकज प्रजापति आदि मौजूद रहे और उन्होंने डॉ. मनीषा के इस सराहनीय कदम की प्रशंसा की।

free counter
अभी तक पाठक संख्या