आज शुक्रवार को जिला बिजनौर के राजा का ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गाँव गुनिया खेड़ी मे संदिग्ध परिस्तिथियो मे हुई एक विवाहिता की मौत के बाद सनसनी फ़ैल गयी। मौके पर पहुंचे मृतका के मायके पक्ष वालो ने उसके पति पर शराब के नशे मे हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव रामरूपपुर निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह की पुत्री प्रीति रानी आयु 30 वर्ष का विवाह लगभग 10 वर्ष पूर्व गांव गुनिया खेड़ी निवासी बृजेश कुमार के पुत्र दीपक कुमार के साथ हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार हुआ था। मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही प्रीति ससुराल में परेशान रहने लगी थी। मृतका के भाई धर्मेंद्र ने बताया कि उसका जीजा दीपक शराब पीने का आदी है। वह अक्सर शराब के नशे में प्रीति के साथ बेरहमी से मारपीट करता था। प्रीति ने कई बार अपने साथ होने वाली इस ज्यादती की जानकारी मायके वालों को दी थी, लेकिन हर बार लोक-लाज और घर बसने की उम्मीद में मायके वाले उसे समझा-बुझाकर वापस भेज देते थे। शुक्रवार को प्रीति की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के दर्जनों लोग गुनिया खेड़ी पहुँच गए। मृतका के परिजनों ने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया। इस दौरान महिलाओं के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही सीओ चाँदपुर देश दीपक कुमार, थाना प्रभारी विकास कुमार और चौकी प्रभारी राजवीर सिंह भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद मृतका के परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
घटना के बाद से आरोपी पति दीपक कुमार घर से फरार है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य जुटा रही है। सीओ चाँदपुर देश दीपक सिंह ने बताया कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
