Dotasra ने अब दिल्ली में किया बड़ा दावा, कहा- 13 जनवरी को अमित शाह… - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 19, 2026

Dotasra ने अब दिल्ली में किया बड़ा दावा, कहा- 13 जनवरी को अमित शाह…

जयपुर। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया है। अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित एआईसीसी मुख्यालय में राजस्थान एसआईआर विवाद पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आज मीडिया के सामने कहा कि एसआईआर के नाम पर भाजपा राजस्थान में वोट पर डाका डाल रही।

इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 13 जनवरी को अमित शाह सीएमआर में रुकते हैं। 3 से 13 जनवरी के बीच बीजेपी में गुप्त रूप से खेला चलता है। फर्जी कंप्यूटराइज फॉर्म हर विधानसभावार प्रिंट होते हैं। कांग्रेस नेता डोटासरा ने इस संबंध में आगे कहा कि सभी विधायक और उम्मीदवारों को बुलाकर पेन ड्राइव दिया। 13 की शाम से लेकर 15 तक नाम काटे जाने का षड्यंत्र चला। उन विधानसभा क्षेत्रों को चिह्नित किया जाता है, जहां कांग्रेस जीती हो। वहां वर्ग विशेष के नाम काटे जाने के फॉर्म दिए।

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में आगे दावा किया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में 2 हजार से अधिक फर्जी फॉर्म लेकर गए थे, लेकिन एडीएम ने इनकार कर दिया। बीएलए के फर्जी हस्ताक्षर करके खेला खेला गया। बीएलए खुद ने कहा कि उनके फर्जी हस्ताक्षर हैं।

PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें