PM Modi ने दी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, इतना तय हुआ है किराया, ये हैं विशेषाएं - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, जनवरी 17, 2026

PM Modi ने दी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात, इतना तय हुआ है किराया, ये हैं विशेषाएं

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की सौगात दी है। पीएम मोदी ने आज हावड़ा और गुवाहाटी के बीच चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इस ट्रेन की कई विशेषाएं हैं। देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन पूरी तरह वातानुकूलित है। 16 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 823 यात्रियों की क्षमता है।

खबरों के अनुसार, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लगभग 958-968 किमी की दूरी केवल 14 घंटे में तय करेगी। इस ट्रेन की इसकी डिजाइन स्पीड 180 किमी/घंटा है, जिसमें सस्पेंशन सिस्टम, ऑटोमैटिक दरवाजे, बेहतर बर्थ और यात्रा के दौरान क्षेत्रीय व्यंजन (बंगाली/असमिया) उपलब्ध हैं। यह सप्ताह में 6 दिन चलने वाली इस ट्रेन में न्यूनतम 400 किलोमीटर की दूरी के लिए शुल्क लगेगा।

एक यात्री को एसी 1, एसी 2 और एसी 3 श्रेणियों में क्रमशः 1,520 रुपए, 1,240 रुपए और 960 रुपए किराया देना होगा। 400 किलोमीटर से अधिक दूरी के लिए शुल्क की गणना प्रति किमी के आधार पर निर्धारित की गई है। एसी 1 के लिए 3.20 रुपए, एसी 2 के लिए 3.10 रुपए और एसी 3 के लिए 2.40 रुपए की दर से किराया होगा।

PC:msn
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें