
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कांग्रेस सेवादल को लेकर बड़ी बात कही है। पीसीसी कार्यालय में सोमवार को कांग्रेस सेवादल की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में टीकाराम जूली ने संगठन की मजबूती, अनुशासन, प्रशिक्षण, यंग ब्रिगेड की भूमिका एवं सेवादल सदस्यता अभियान सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की l
कांग्रेस नेता जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि कांग्रेस सेवादल केवल एक संगठन नहीं, बल्कि कांग्रेस की आत्मा है। यह सेवा, समर्पण, अनुशासन और संघर्ष की उस गौरवशाली परंपरा का प्रतीक है, जिसने हर कठिन दौर में पार्टी और देश के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य किया है।
राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में आगे कहा कि आज भी सेवादल का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ बनकर जनता के बीच कांग्रेस की विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ा रहा है।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें