मुरादाबाद -काशीपुर मार्ग पर एक पंचर ने ली तीन की जान, तीन वाहनो की हुई भिड़न्त - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 03, 2018

मुरादाबाद -काशीपुर मार्ग पर एक पंचर ने ली तीन की जान, तीन वाहनो की हुई भिड़न्त

रिपोर्ट -  मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी सत्यवीर यादव।

page visitor counter
 दलपतपुर-काशीपुर मार्ग पर बस में एक पंचर होने से तीन लोगों की जान चली गई। पंचर होने के बाद बस के हेल्पर टायर बदल रहे थे। तभी पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई। दो अन्य लोग घायल हो गए है।

भगतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरखात के पास दलपतपुर कांशीपुर मार्ग पर तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। दो अन्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दलपतपुर-कांशीपुर मार्ग पर एक बस में पंचर हो गया था। हेल्पर बस को सड़क किनारे खड़ा कर टायर बदल रहे थे। उनके साथ की दूसरी बस भी पीछे खड़ी हो गई। इसी बीच पीछे से आए ट्रक ने दोनों बसों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों बसों के हेल्पर और ट्रक के चालक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान आमिर पुत्र शकील निवासी गंगवार हसनपुर अमरोहा, आशिक पुत्र लियाकत निवासी दौंकपुरी थाना टांडा रामपुर और महमूद पुत्र आकिल निवासी बादली टांडा रामपुर के रूप में हुई है। हादसे में मारूफ और अफसर भी घायल हो गए।