अमरोहा - फोन पर बात न करने से नाराज शराबी ने घर मे घुसकर भाई और भाभी को किया घायल, दरांती से किये वार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, सितंबर 03, 2018

अमरोहा - फोन पर बात न करने से नाराज शराबी ने घर मे घुसकर भाई और भाभी को किया घायल, दरांती से किये वार

रिपोर्ट - अमरोहा/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी शुभम शर्मा।


page visitor counter

फोन बंद करने से गुस्साए एक शराबी ने अपने रिश्ते के ममेरे भाई और भाभी के घर में घुसकर दरांती से हमला कर दिया। आधी रात हुए हमले से दंपति घायल हो गए। दोनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

गजरौला के मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी उमेश को रिश्ते का फुफेरा भाई रविवार रात उसे बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था। बार-बार फोन आने से परेशान उमेश ने अपना फोन बंद कर लिया। रात्रि करीब 12 बजे उमेश का रिश्ते का भाई उसके घर में घुस आया। जबरन घर में घुसकर उसने दरांती से उमेश व उसकी पत्नी शकुंतला पर हमला बोल दिया और दोनों पर दरांती से कई बार वार किए। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए।

उमेश ने बताया कि हमलावर शराब के नशे में धुत था और शाम से ही उसे फोन पर गाली गलौज कर रहा था। दोनों रात में ही थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।