अमरोहा - गजरौला में हाईवे किनारे खड़े ट्रक धू-धू कर जला चालक ने बचाई कूदकर जान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, सितंबर 07, 2018

अमरोहा - गजरौला में हाईवे किनारे खड़े ट्रक धू-धू कर जला चालक ने बचाई कूदकर जान

रिपोर्ट - गजरौला/अमरोहा से जिला प्रभारी शुभम शर्मा।

page visitor counter
 दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे किनारे खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। आग लगने से ट्रक धू-धू कर जल गया। ट्रक में सो रहे चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई.

राजस्थान के बाड़मेर जिले के थाना धार मीणा निवासी गोपाल पुत्र पद्माराम मिनी ट्रक पर चालक है। गुरुवार रात वह गजरौला मे हाईवे किनारे मिनी ट्रक खड़ा करके उसमें सो गया। शुक्रवार सुबह करीब सात बजे मिनी ट्रक में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।आग लगने पर अचानक उसकी आंख खुली। आग लगने पर चालक मिनी ट्रक से नीचे कूद कर भाग गया। मिनी ट्रक में आग लगती देख आसपास से भीड़ जमा हो गई। भीड़ में शामिल लोगों ने मिनी ट्रक पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मिनी ट्रक का अधिकांश हिस्सा पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया और मिनी ट्रक में रखे 50 हजार नगद भी जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के दौरान हाईवे पर जाम लग गया।