मुरादाबाद - स्कूल संचालक की मॉ ने नही किये हस्ताक्षर, फिर भी बैंक खाते से निकाले 1 लाख 20 हजार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, सितंबर 07, 2018

मुरादाबाद - स्कूल संचालक की मॉ ने नही किये हस्ताक्षर, फिर भी बैंक खाते से निकाले 1 लाख 20 हजार

रिपोर्ट -  मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश से जिला प्रभारी सत्यवीर यादव।

page visitor counter

एक स्कूल संचालक की मां के खाते से एक लाख बीस हजार रुपये की धनराशि पार कर दी गई। हैरानी की बात ये है कि उस पर पीड़िता ने हस्ताक्षर नहीं किये, लेकिन हस्ताक्षर बैंक कर्मी उनके ही बता रहे हैं। सवाल है कि यह फर्जी हस्ताक्षर किसने किए, फिलहाल बैंक अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़िता ने पुलिस को मुकदमे के लिए तहरीर दी है।

शहर के बुद्धि विहार की रहने वाली 60 साल की परमेश्वरी देवी एक स्कूल संचालक की मां हैं। उनका सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में स्थित इलाहाबाद बैंक में खाता है। शुक्रवार को वह बैंक पहुंची तो पता चला कि खाते से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिये गये हैं। विड्रॉल फार्म पर परमेश्वरी देवी के हस्ताक्षर हैं। हस्ताक्षर की जाच कराई तो भी उनके ही दस्तखत मिले।

बैंक कर्मियों द्वारा हस्ताक्षर सही बताए जाने पर पीड़िता के होश फाख्ता हो गये। वह पूरी तरह घबरा गए। पीड़िता बोली, मैने यह रकम नहीं निकाली है, लेकिन कौन निकालकर ले गया, इसका बैंक कर्मी सही जवाब नहीं दे रहे हैं।

बैंक कर्मियों द्वारा तरह-तरह की बातें बनाने के बाद वह मायूस हो गई। इसके बाद उन्होंने परिजनों को मामले की जानकारी दी। सुनते ही उनके होश उड़ गए। इसके बाद सभी परिजन पीड़िता के साथ थाने पहुंचे और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। एसआई राजेंद्र सिंह ने बताया कि विड्रॉल की जांच की जा रही है। हालांकि बैंक अधिकारियों द्वारा भी जांच पड़ताल का कार्य चालू कर दिया है।