चंदौसी/जिला संभल - श्री नारायण सेवा समिति (रजि) की सभा मे कला प्रतियोगिता आयोजन की व्यवस्थाओ पर हुई गहन चर्चा, सौंपे गए दायित्व - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, अगस्त 13, 2025

चंदौसी/जिला संभल - श्री नारायण सेवा समिति (रजि) की सभा मे कला प्रतियोगिता आयोजन की व्यवस्थाओ पर हुई गहन चर्चा, सौंपे गए दायित्व

www.newsindia17.com
श्री नारायण सेवा समिति (रजि) के तत्वाधान मे आगामी रविवार को आयोजित की जाने वाली कला प्रतियोगिता के दौरान केन्द्रो की व्यवस्था बनाने पर विचार हुआ। गहन विचार विमर्श के बाद कमेटी की कुछ पदाधिकारियो व सदस्यो को महत्वपूर्ण दायित्व दिए जाने के साथ ही निर्देशित भी किया गया।

पाठको को बताना उचित होगा कि सामाजिक हित के कार्यो मे जुटी श्री नारायण सेवा समिति (रजि) के तत्वाधान मे आगामी रविवार को कला प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता मे क्षेत्र के विभिन्न स्कूलो के छात्र व छात्राये बड़ी संख्या मे प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता आयोजन हेतु नगर के तीन स्कूलो सरस्वती विद्या मंदिर, हनुमानगढ़ी, चंदौसी पब्लिक स्कूल व सेंट थॉमस स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। आज बुधवार को ब्रजनगर स्थित भोलेनाथ भवन मे आयोजित समिति की अति आवश्यक सभा मे इन परीक्षा केन्द्रो की व्यवस्था बनाये रखने पर विचार हुआ व सभी को दायित्व सौंपे गए। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुभाष वार्ष्णेय भोलनाथ ने कहा कि कला प्रतियोगिता आयोजन वाले दिन हम सभी को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने हेतु सुबह साढ़े 8 बजे तक केंद्र पर पहुंचना होगा। प्रबंधक एडवोकेट हरीश कठेरिया ने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रो पर कक्ष निरीक्षक के साथ ही केंद्र पर्यवेक्षक की नियुक्ति भी आवश्यक है।

सभा के दौरान समिति के दृगपाल को पर्यवेक्षण, कृष्ण गोपाल मंगलम व केजी गुप्ता को प्रविष्टि फार्म सूची संग्राहक, डा. जयशंकर दूबे व विपिन गुप्ता को आर्ट शीट वितरण व संग्रह, सुभाष वार्ष्णेय व विपिन गुप्ता को सर्व व्यवस्था प्रमुख व विपिन कुमार बालाजी को निरिक्षण का दायित्व सौंपा गया। सभा के दौरान सभी को निर्देशित किया गया कि प्रतियोगिता के दौरान किसी भी प्रतिभागी को साढ़े 10 बजे से पूर्व केंद्र न छोड़े।
free counter
अभी तक पाठक संख्या