नहटौर - झालू मार्ग पर हुई कार व बाइक की भिड़ंत में 1 बाइक सवार की मौत 1 घायल, दो कार व बाइक क्षतिग्रस्त - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 31, 2022

नहटौर - झालू मार्ग पर हुई कार व बाइक की भिड़ंत में 1 बाइक सवार की मौत 1 घायल, दो कार व बाइक क्षतिग्रस्त

newsindia17

आज सोमवार को झालू -नहटौर मार्ग पर ग्राम रुखडियो के पास हुई सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजा। जहां दोनों की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार की सुबह नगर के मोहल्ला सराय रजब अली निवासी अबरार अली पुत्र शकील व उवैस पुत्र अबरार बाइक द्वारा किसी काम से बिजनौर जा रहे थे। जब ये दोनों बाइक सवार झालू मार्ग स्थित गांव रुखडियो के पास पहुंचे तब ही किसी वाहन को ओवरटेक करने के दौरान विपरीत दिशा से आ रही फार्च्यूनर कार से जा टकराई। टक्कर लगने पर  फार्च्यूनर अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और उसके पीछे आ रही दूसरी कार स्विफ्ट बाइक से जा टकराई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दुर्घटना में एक बाइक सवार काफी ऊंचाई तक उछलकर नीचे गिरा था। इस दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए व दोनों कार व बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।


दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों व राहगीरो की भीड़ जमा हो गयी व लम्बा जाम लग गया। मौके पर पहुँची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया व यातायात सुचारू किया। दोनों घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया। जहाँ चिकित्सको ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सको ने अबरार अली को मृत घोषित कर दिया। 

web counter
अभी तक पाठक संख्या