कैला देवी/ जिला सम्भल - घना कोहरा बना काल, खनन सामग्री लदे ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, मचा कोहराम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, दिसंबर 13, 2025

कैला देवी/ जिला सम्भल - घना कोहरा बना काल, खनन सामग्री लदे ट्रैक्टर ट्राली ने महिला को कुचला, मौके पर मौत, मचा कोहराम

www.newsindia17.com

आज शनिवार की सुबह जिला सम्भल के कैला देवी थाना क्षेत्र मे हुए हादसे मे एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। यहाँ घने कोहरे के बीच खनन सामग्री लदे एक ट्रेक्टर ने शौच कर रही महिला को कुचल दिया। इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनो व ग्रामीणो ने पुलिस को सूचित किये बिना ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।


थाना क्षेत्र के गांव मिलक साकिन शोभापुर निवासी पूर्व राशन डीलर मनीराम यादव ने बताया कि उनकी 60 वर्षीय पत्नी शीला शनिवार की सुबह लगभग चार बजे उठीं और घर के मुख्य गेट के पास शौच के लिए गयी थी। इसी दौरान उनका पड़ोसी जो कथित तौर पर अवैध खनन का काम करता है मिट्टी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भराव डालने के लिए जा रहा था। घने कोहरे के चलते  चालक ने महिला को नहीं देखा और सीधा ट्रेक्टर से उसे कुचल दिया। महिला के चीखने पर चालक को घटना के बारे मे पता लगा। मृतका के परिजनो अथवा ग्रामीणो ने इस मामले की कोई सूचना पुलिस की नही दी है।


सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि घटना की कोई सूचना नही मिली है। उन्होंने आशंका जताई कि दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामले को निपटा लिया होगा। सीओ ने कहा कि इस संबंध में कोई तहरीर मिलने पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या