सरकार द्वारा तमाम कड़े कानून बना दिए जाने के बाद भी दहेज़ का दानव प्रतिवर्ष न जाने कितनी ही विवाहिताओं की बलि ले रहा है और न जाने कितनी ही विवाहिताओं का शारीरिक व मानसिक शोषण किया रहा है।
ऐसा ही दहेज़ प्रताड़ना से जुड़ा मामला जिला अमरोहा के आदमपुर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है। जहाँ एक विवाहिता द्वारा दहेज़ की माँग का विरोध किये जाने पर ससुराल पक्ष के लोगो ने उसे लाठी डंडो पीटा। प्राप्त जानकारी के अनुसार आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव करनपुर खादर निवासी सुनीता का विवाह 3 वर्ष पूर्व कोतवाली क्षेत्र के गाँव गुलामपुर निवासी अशोक से हुआ था। परिजनों ने दान दहेज देकर पुत्री को विदा किया था। इसके बाद भी ससुरालियों द्वारा सुनीता के साथ आए दिन मारपीट के की जाने लगी। वहीं पीड़िता के भाई प्रदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी एवं भैंस की मांग को लेकर सुनीता के साथ ससुरालियों ने मारपीट की है। उनका कहना है कि शादी में पहले भैंस दी गई थी वह भैंस बेच दी और फिर से गाड़ी और भैंस की मांग की जा रही है जिसका विरोध करने पर ससुरालियों ने लाठी-डंडों से जमकर उसकी बहन के साथ मारपीट की।
सूचना पर पहुँचे परिजन पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुँचे और ससुर राजवीर, पति अशोक एवं सास धनवती को नामजद करते तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। कोतवाली पुलिस ने घायल महिला को नगर के सीएचसी केंद्र में मेडिकल परीक्षण को भेज दिया। वहीं मामले में कोतवाल पीके चौहान का कहना है कि पीड़िता द्वारा मारपीट के मामले की तहरीर प्राप्त हुई है मामले में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अभी तक पाठक संख्या |