हसनपुर - बाजार गए दूध कारोबारी के घर के ताले तोड़कर चोरो ने उड़ाए 15 लाख के आभूषण, पुलिस जाँच में जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, फ़रवरी 04, 2022

हसनपुर - बाजार गए दूध कारोबारी के घर के ताले तोड़कर चोरो ने उड़ाए 15 लाख के आभूषण, पुलिस जाँच में जुटी

newsindia17

अमरोहा जिले के हसनपुर में बाजार गए दूध कारोबारी के बंद पड़े घर के ताले तोड़कर चोरों ने पंद्रह लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घटना के बाद से व्यापारियों में रोष व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार हसनपुर के मौहल्ला कायस्थान निवासी अमित गुप्ता दूध का कारोबार करते है। अमित गुप्ता मौहल्ला कायस्थान में है। कल गुरुवार की देर शाम अमित गुप्ता अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे, जबकि उनकी बेटी ट्यूशन पढ़ने गई थी। इसी दौरान बूंदाबांदी शुरू हो गई। बूंदाबांदी होने के कारण उन्हें बाजार में काफी समय लग गया। अमित गुप्ता रात करीब नौ बजे जब वापस घर पहुंचे तो कमरे के ताले टूटे पड़े थे। अलमारी में सामान बिखरा हुआ देख कर उनके होश उड़ गए। चोरों ने सोने के दो मंगलसूत्र, सोने की चेन, सोने के कंगन, पाजेब, अंगूठी समेत करीब 15 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए। बताया गया कि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे।


सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है। कारोबारी ने एक पड़ोसी पर भी चोरी की वारदात को अंजाम देने का शक जताया है। इंस्पेक्टर पीके चौहान का कहना है कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

web counter
अभी तक पाठक संख्या