आज शुक्रवार को नहटौर थाना प्रांगण में विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर शांति समिति की एक सभा आयोजित की गयी। सभा में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अजय कुमार अग्रवाल उपस्थित रहे। सभा में आगामी 14 फरवरी को होने वाले मतदान में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। सभा का संचालन भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा ने किया।
सभा के दौरान एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने कहा कि चुनाव राजनैतिक विचारधारा के आधार पर होते है इसे व्यक्तिगत रूप से न ले और किसी भी हालत में झगड़ा फसाद न करे। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में शांति व्यवस्था बनाये रखने स्थानीय पुलिस के साथ ही भारी मात्रा में अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जा रहा है और शांति भंग करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 व 2014 में जिन लोगो पर कार्रवाई की गयी थी उनमे से 80 प्रतिशत प्रत्याशियों व उनके समर्थको पर आर्थिक दंड लगाते हुए सजा सुनाई गयी है। उन्होंने कहा कि इसलिए चुनाव के दौरान दर्ज होने वाले मुकदमो को हल्के में न ले। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पूर्णतः पालन करे व किसी के बहकावे में न आये। सोशल मीडिया माध्यमों पर आने वाले भड़काऊ संदेशो व लेखो को गंभीरता से न लेते हुए उनका प्रसार करने से बचे तथा संबंधित थाने को सूचित करे। उन्होंने कहा कि अपने निजी विचारो को भी सोशल मीडिया माध्यमों पर बनाये गए ग्रुपो आदि में पोस्ट करने से बचे क्योकि आपके विचारो से असहमत होने वाले तमाम लोग भी इसी सोशल मीडिया की दुनिया में मौजूद है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतदान स्थल के 200 मीटर दायरे में किसी भी वाहन व अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा तथा सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियो के एजेंट आदि भी इस परिधि से बाहर ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग चुनाव आयोग द्वाराजारी दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करे व अन्य को भी इसके विषय में जागरूक करे। सभा के अंत में उपस्थित गणमान्यों से शांति भंग व कानून व्यवस्था से जुडी कोई समस्या होने पर तुरंत स्थानीय थाने के प्रभारी को सूचित करने के निर्देश दिए।
सभा में मुख्य रूप से चेयरपर्सन पुत्र राजा अंसारी, भाजपा मंडलाध्यक्ष सिद्धांत जैन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा, शरद जैन, अरविन्द जोशी, कमल राठी, राकेश अग्रवाल, अशोक चंद्रा, नगर पालिका सभासद श्रवण कुमार, नबील अहमद, शराफत अल्वी, शादाब अहमद आदि उपस्थित रहे।
अभी तक पाठक संख्या |