मृतक होरीलाल का फाइल फोटो |
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को कोतवाली सदर क्षेत्र के घाटमपुर स्थित धोबीघाट के जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त हीरालाल पुत्र भूकन लाल निवासी मोहल्ला घोसियान सराय गेट के रूप में हुई। मृतक हीरालाल कोतवाली सदर क्षेत्र के जैन इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया।
कोतवाली सदर थानाध्यक्ष किशन अवतार ने बताया कि घाटमपुर के जंगल में का शव पड़ा मिला था। जिसकी शिनाख्त हो चुकी है। शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अभी तक पाठक संख्या |