रामपुर - बेटी का लग्न चढ़ाकर लौट रहे पिता समेत 5 की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, फ़रवरी 05, 2022

रामपुर - बेटी का लग्न चढ़ाकर लौट रहे पिता समेत 5 की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम

newsindia17

गत रात्रि बेटी का लग्न चढ़ाकर लौट रहे पिता समेत 5 लोगो की सड़क हादसे में मौत हो गयी। इस दुर्घटना में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने पाँचो शवों को जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के लाइनपार क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी पूरन दिवाकर की बेटी गीता का विवाह उत्तराखंड के बाजपुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी निवासी कन्हैया दिवाकर के साथ तय हुआ था। आज शनिवार को बारात आनी थी। कल शुक्रवार को गीता के पिता व अन्य रिश्तेदार लग्न चढ़ाने वर पक्ष के यहाँ गए थे। रात करीब पौने 9 बजे सभी कार द्वारा वापस लौट रहे थे। पूरन दिवाकर के अतिरिक्त कार में विनोद दिवाकर, पड़ोसी देवेंद्र सिंह तोमर, परमवीर सिंह ठाकुर और मुकेश वर्मा सवार थे। बताया जाता है कि रामपुर के थाना क्षेत्र टांडा में सीकमपुर चौराहे के पास स्पीड ब्रेकर पर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में पलट गयी। दुर्घटना के बाद मौके पर चीखपुकार मच गयी। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी को कार से बाहर निकाला और सीएचसी भेजा। जहाँ चिकित्सको ने गंभीर रूप से घायल चालक हरेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि पूरन दिवाकर समेत अन्य सभी को मृत घोषित कर दिया। 


सीएचसी पहुँचे प्रभारी निरीक्षक टांडा गौरव सिंह ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गयी है। एएसपी संसार सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। सड़क हादसे में हुई पाँच लोगो की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

web counter
अभी तक पाठक संख्या